चिडावा के निकटवर्ती गांव बारी मे रविवार को मेघवाल समाज की बैठक मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के तत्वावधान मे आयोजित की गयी। संस्थान के जिला महासचिव कप्तान भाताराम ने बताया कि बैठक मे जिला स्तर पर प्रस्तावित सामुहिक विवाह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा आठ युवक व तीन युवतियो के सामुहिक विवाह के लिए बायोडाटा जमा किया गया। इस अवसर पर सामुहिक विवाह मे भागीदारी लेने के लाभ से भी समाज बन्घुओं को अवगत करवाया गया। बैठक मे सतबीर काला, राकेश काला, अशोक महरिया, मातुराम, फूलचन्द इत्यादि ने भाग लिया।