स्थानीय कृषि उपज मंडी स्थित एक मूंगफली से भरे ट्रक में रविवार शाम को आग लग गई। ट्रक के खलासी दिलीप कूकणा ने बताया कि ट्रक में करीब 600 मूंगफली की बोरियां लदी थीं। ट्रक ज्योंहि विद्युत तारों के नीचे से निकला तो ट्रक में आग लग गई। जिसको चालक देवीलाल ने सूझबुझ दिखाते हुए मंडी में स्थित सुनसान जगह ले जाकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया। वहीं इस दौरान ट्रक में भरी मूंगफली की बोरियां जलती रहीं। सूनसान स्थान पर ट्रक को ले जाने के बाद दमकल को सूचित किया गया, लेकिन दमकल की गाड़ी मरम्मत के लिए गई हुई होने के कारण नगरपरिषद के कर्मचारी पानी मौके पर पहुंचे और पानी का टेंकर लाया गया और आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल बिशनसिंह मौके पर पहुंचे। वहीं उपखंड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया भी पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी ने ट्रकों को ओवरलोड नहीं भरने के निर्देश चालकों को दिये। वहीं ट्रक चालक ने हुए नुकसान का मुआवजा दिये जाने की मांग भी की है। ट्रक खलासी दिलीप कूकणा ने बताया कि बार-बार मंडी प्रशासन को लिखित में झूलते विद्युत तारों की समस्या हल करवाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन मंडी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस दौरान क्रय विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल गोदारा, मंजू गोदारा सहित अनेक लोग भी मौजूद थे। वहीं ट्रक में आग लगने से कृषि मंडी के रास्तों में जगह-जगह मूंगफली की जली हुई बोरियां और मूंगफली बिखर गई।