देश की पहली महिला शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की तीसरी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव सेफरागुवार के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झुंझुनंू जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा, विंग कमांडर अफराज, फ्लाइट लेफ्टिनेंट शहीद आकाश यादव के पिता सत्यवीर यादव, पदमश्री अर्जुन अवार्ड से सम्मानित राम सिंह ने सर्वप्रथम शहीद किरण यादव को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बोलते हुए शहीद किरण के पिता विजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इतनी भीड़ मेरे गांव में देखकर मेरा दिल गद गद हो गया। किरण वास्तव में देश की बेटी है यह आज मुझे मालूम हो गया आप लोगों का प्यार देखकर मेरे पैतृक गांव सेफरागुवार में इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन ऐसे ही नहीं हो पाया है इसमें बेंगलुरु से अफराज खान और शंकर सिंह की वजह से सफल हो पाया है। कार्यक्रम में शंकर सिंह ने जिला कलेक्टर से किरण शेखावत के नाम से खेल स्टेडियम का नाम रखने की बात कही। शहीद की पुण्यतिथि पर दिल्ली से आए हुय्तांश वर्मा ने शहीद किरण शेखावत और शहीद सूबेदार सज्जन सिंह यादव अशोक चक्र से सम्मानित का हाथ से बनाया हुआ पोट्र्रेट शहीद के परिवार को भेंट किया। वर्मा अब तक 52 शहीदों के पोट्र्रेट बना चुके हैं जिसमें से 40 पोट्र्रेट में शहीदों के घर-घर जाकर अब तक भेंट कर चुके हैं। किरण शेखावत का जन्म 18 मई 1928 को हुआ प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने के वी विद्यालय से प्राप्त की उसके बाद में पढ़ाई करने के लिए जापान चली गई फिर उन्होंने भारत में आकर बीएससी की और एचएसबीसी बैंक में नौकरी की उसके बाद वह नेवी में भर्ती हो गई 24 मार्च 2015 को अभिनव नागर और निखिल जोशी के साथ प्लेन उड़ाते समय प्लेन में तकनीकी खराबी हो जाने के कारण किरण शेखावत शहीद हो गई और उन्हें देश की पहली शहीद होने का गौरव प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में किरण शेखावत फाउंडेशन की तरफ से शहीद परिवारों को साल और 11 हजार रूपये प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर झुंझुनूं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम देश की बेटियों का उत्साहवर्धन करते हैं हमारा देश राष्ट्रभक्ति में अग्रणी रहा है पूरे विश्व का ध्यान हमारे देश की ओर केंद्रित है सन 1947 में जब देश आजाद हुआ था तब देश का भार हमारे सैनिकों पर आ गया और हमारे देश के सैनिकों ने सरहद पर देश की रक्षा करते हुए शहादत दी है और किरण शेखावत ने देश के लिए शहादत देकर झुंझुनंू जिले का सर गौरव से ऊंचा कर दिया है। झुंझुनंू जिला तो वैसे भी पूरे देश में बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत अग्रणीय रहा है। इसीलिए देश के प्रधानमंत्री ने झुंझुनूं जिले को ही चुना और यहां आए। कार्यक्रम में कवियों ने कविता पाठ करते हुए देश भक्ति से सभी को ओतप्रोत कर दिया।