झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में कुरैशी बीरादरी की बैठक का आयोजन

 जिला मुख्यालय स्थित बड़ा मोहल्ला के कुरैशीयान गढ़ में अंजुमन खुदा माउल मुस्लिमीन के बैनर तले रविवार को हाजी अनवर की अध्यक्षता में कुरैशी बीरादरी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के अन्दर फैली कुरीतियों को दुर करने व शादियों में होने वाली फिजूल खर्ची पर चर्चा की गई। बैठक में समाज के मौजिज लोगों ने शादियों में होने वाली फिजूल खर्ची को बंद करने व निकाह को सादगी से करने का निर्णय लिया। साथ ही निकाह में फिजूलखर्ची ना कर शिक्षा पर खर्च करने का आह्वान भी किया। साथ ही इस फिजुलखर्ची को रोकने के लिए समाज के जिम्मेदार लोगों की कमेटी का भी गठन किया गया। कमेटी के जिम्मेदार लोग समाज में होने वाली फिजुलखर्ची, निकाह को शादगी से करने व निकाह में होने वाली फिजुलखर्ची को बंद कर उस फिजुलखर्ची को गरीब बच्चियों की शिक्षा पर खर्च करने के लिए घर घर जाकर समझाईस कर समाज में जागरूकत का काम करेंगी। इस मौके पर अनवर कुरैशी, अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष गुलाम सयद, जूबैर करैशी, मुफ्ती इमरान सहित समाज के मौजिज लोगो ने अपने विचार रखें व शादीयों में फिजुलखर्ची को बंद कर सुन्नत तरीके पर शादी करने का समाज के लोगो से आहवान किया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल रहमान व मास्टर मजीद कुरैशी ने किया। इस मौके पर मजीद दानका, अब्दुल खालिद, हाजी गुलाम नबी, लतीफ दानका, मोहम्मद अली सहित कुरैशी बिरादरी के सैकडो लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button