रामनवमी के पावन पर्व पर रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। रविवार को सुबह बालाजी मंदिर के पट खुलने के साथ हजारों श्रद्धालु हाथ में लाल ध्वजायें लिए हुए बाबा के जयकारों के साथ कतारबद्ध होकर दर्शन किए और मन्नोति केलिए नारियल बांधकर सुख समृद्धि की कामना की। इसी क्रम में कस्बे के निकटवर्ती गांव स्यानण डूंगरी स्थित काली माता मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रामनवमी होने के कारण मां के दरबार में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शीश नवाया। मालासी स्थित भैरू मंदिर में रविवार होने के कारण दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे और रिक्तिया भैरू के तेल व गुलगुले चढ़ाकर छोटे बच्चों के जडूले उतारे। भैरू मंदिर के पुजारी हिमतसिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि से श्रद्धालुओं के पहुंचेन का सिलसिला शुरू हो गया था।