चुरूताजा खबरराजनीति

रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर में दिया ज्ञापन

विधायक महर्षि के नेतृत्व मे कमेटी अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधी मण्डल

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर विगत कई महीनों से शहर के प्रमुख समाजसेवी संगठन,जनप्रतिनिधी गण,व्यापारिक संगठन आदि ज्ञापन के माध्यम से अपनी आवाज मुखर कर रहे है | रतनगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि के नेतृत्व में राजस्थान में नये जिले बनाने की कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड आई.ए.एस राम लुभाया से जयपुर स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात करके रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग का ज्ञापन सौपा | क्षेत्रीय विधायक महर्षि ने कहा कि रतनगढ़ की भौगोलिक स्थिति,प्रशासनिक सुविधाए एवम ठोस तथ्य, जो कि जिला बनने के मध्यनजर उपयुक्त है वो सब क्रमश कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष विस्तार से बताकर जिला बनने की अनुकूलता पर सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ | नये जिला निर्माण कमेटी के अध्यक्ष से लगभग 45 मिनीट हुई वार्ता में जिला बनने के लिए आवश्यक मापडंडों पर बिन्दुवार तथ्य रखकर रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को मजबूती के साथ रखा गया है | विधायक महर्षि ने कहा कि लुभाया कमेटी ने जिला बनाने के लिए अनुकूल तथ्य को गंभीरता सुनकर मुख्यमंत्री के समक्ष रतनगढ़ को जिला बनाने के विषय को प्रबलता के साथ में रखने का सकारात्मक आश्वासन दिया है | उल्लेखनीय है कि गत बजट सत्र में क्षेत्रीय विधायक महर्षि ने रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आवाज उठाई थी | इसके साथ ही महर्षि समय-समय पर क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक विषयों पर गंभीरता देखते हुए सड़क से सदन तक बेबाकी से आवाज उठाते रहे है | क्षेत्र के हर विषय को सक्रियता एवम गंभीरता से उठाने के परिणामस्वरूप राजलदेसर में सरकारी महाविधालय की स्वीकृति,रतनगढ़ जिला अस्पताल व छापर सीएचसी की स्वीकृति, रतनगढ़ शहर के ड्रेनेज व सीवरेज की बजट स्वीकृति, नेहरू स्टेडियम के विकास में बजट स्वीकृति,बछरारा में आयुर्वेद चिकित्सालय, अन्य महत्वपूर्ण कार्यों सहित करोड़ों रुपयों की लागत से नई सड़क निर्माण कार्य व मरमम्त कार्यों की स्वीकृति मिल पाई है इस अवसर पर जयपुर में लुभाया कमेटी को ज्ञापन देने वालो में समिति के महावीर महर्षि,चतुर्भुज गोस्वामी,रामवतार शर्मा,मोहनलाल मुदगल आदि सदस्य उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button