झुंझुनूताजा खबर

वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने वाले फोटोग्राफरों की मजदूरी राशि दिलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

झुंझुनू, भारत के जनवादी नौजवान सभा जिला महासचिव बिलाल कुरेशी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि आज भारत की जनवादी नौजवान सभा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को बोर्ड परीक्षा में व लोकसभा चुनाव 2024 में कराई गई वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने वाले फोटोग्राफरों की मजदूरी राशि दिलाने बाबत ज्ञापन दिया गया। नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष हरिसिंह बुरडक ने बताया सत्र 2023 – 24 में जो बोर्ड परीक्षा व लोकसभा चुनाव 2024 में वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवाई गई थी जिसमें ठेकेदार द्वारा न तो चार-पांच माह से डाटा कलेक्शन प्राप्त किया गया और ना ही कार्य करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी दी गई ठेकेदार को मजदूरी देने बाबत बार-बार अवगत करवाया गया उसके बावजूद भी वह ना तो मजदूर की मजदूरी दे रहा है बल्कि मजदूरों को धमकी दे रहा है।

जिला अध्यक्ष राजेश बिजारणिया ने बताया की ठेका प्रथा का विरोध नौजवान सभा ने लगातार किया है और जिला प्रशासन से ज्ञापन के मार्फत यह मांग की जाती है कि तो समय रहते इन फोटॉग्रफर्स की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी बाबत बकाया मजदूरी ठेकेदार द्वारा दिलाई जाए अन्यथा नौजवान सभा एक बड़ा आंदोलन इन ठेकेदारों व जिला प्रशासन के खिलाफ करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन झुंझुनू की होगी। ज्ञापन देने में नौजवान सभा के महिपाल पूनिया , अशफाक राज्य उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर , रामनिवास रेपस्वाल, प्रमोद सैनी, प्रमोद सीग्नोर ,सुरेंद्र जाखल ,राकेश झाझरिया ,नरेंद्र कुमार ,नवीन, अमित मंगल ,कमलेश कुमार ,योगेश कटारिया सहित अनेक फोटोग्राफर साथी व नौजवान सभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button