सुजानगढ मे सिवरेज का गंदा पानी निकालने का कार्य करते समय हुआ था हादसा
चूरू, चूरू के सुजानगढ कस्बे मे दो दिन पूर्व सिवरेज में गंदा पानी निकालने का कार्य करते समय दो सफाई कर्मियों को मृत्यु मामले मे आज एडवोकेट सुनील मेघवाल झारिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर चूरू को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन मे एडवोकेट सुनील मेघवाल ने बताया की दिनांक 6 अप्रैल को सिवर चैम्बर मे सफाई करते समय सफाईकर्मी श्रवण वाल्मिकी धर्मेंद्र वाल्मिकी निवासी सुजानगढ की दर्दनाक मौत हो गई थी । उक्त दोनों मृतकों को ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा उपकरणों के सिवरेज चैम्बर की सफाई हेतु भेजा गया था इसलिये सिवरेज ठेकेदार व नगर परिषद प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया जिम्मेदार है । एडवोकेट सुरेश कल्ला ने बताया की ज्ञापन देकर मांग की कि दोनो मृतकों के परिवार को 30 – 30 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जावें, मृतक के परिवार की सदस्य उनकी पत्नियों को सरकारी नौकरी देने बाबत प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जावें व मृतकों की विधवा को पेंशन व बच्चों को पढाने हेतु पालनहार योजना का लाभ दिया जावें । ज्ञापन देने वालों मे एडवोकेट नरेन्द्र राठौड़ बिनासर, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, सुरेन्द्र बागड़ी, आनन्द सैनी एडवोकेट,चन्द्रभान मेहरा, राहुल वाल्मिकी, सलीम बिनासर,कन्हैयालाल गुर्जर, बिलाल, अमित पंवार, बजरंग लाल, हरिओम जौशी,नत्थूराम आदि उपस्थित थे।