झुंझुनूताजा खबर

कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल की सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में


झुन्झुनूं, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में जिला मुख्यालय झुंझुनू में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री दलित नेता गोविंद राम मेघवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करवाने के संबंध में युवा नेता रणधीर सिंह बुडानिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर झुन्झुनूं को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। युवा नेता रणधीर सिंह बुडानिया ने कहा- दलित नेता गोविंद राम मेघवाल राजस्थान प्रदेश का कद्दावर नेता है और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री भी है। ऐसे व्यक्ति और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देना, खुल्लम खुल्ला कानून व्यवस्था को चैलेंज करना है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि अपराधी चाहे किसी भी जाति या धर्म के हों, चाहे कहीं भी छुपे हों, उनको तुरंत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें और कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल व उनके परिवार को विशेष सुरक्षा प्रदान करें। जब राजस्थान सरकार का कैबिनेट मंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा। वैसे भी वर्तमान में दलित समाज पर बहुत अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश में दलित समाज इस घटना को बहुत ही गंभीरता से ले रहा है। अगर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, पिलानी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता पूर्व उप प्रधान रणधीर सिंह बुडानिया, युवा जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मील, विनोद गुर्जर, राजकरण मेघवाल, बाबूलाल नारनोलिया, एडवोकेट विकास मेघवाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button