चुरूताजा खबरराजनीति

रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौपा

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान ब्राहमण महासभा, इकाई रतनगढ़ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रतनगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी के पेशगार सतीश तिवाड़ी को सौपा | राजस्थान ब्राह्मण आरक्षण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर महर्षि ने बताया कि रतनगढ़ की भूगोलिक स्थिति एवम जिला बनाने के लिए अन्य सभी आवश्यक मापदंड अनुकूल है एवम वर्तमान बजट सत्र में रतनगढ़ अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की घोषणा से शहर में चिकित्सा सुविधाओं का भी विस्तार होगा | महर्षि ने बताया कि ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि रतनगढ़ से देश के सुदूर क्षेत्रों में यात्रा करने के लिए रेल सेवा के रूप में अनेक गाड़ियाँ चल रही है | नेशनल हाईवे 11 के शहर से होकर गुजरने से सड़क मार्ग भी यात्रा भी राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में आसानी से हो जाती है इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में शहर में दो सरकारी महाविधालय, आई.टी.आई एवम पोलिटेक्निक महाविधालय भी है | और बिजली घर के रूप में 440 केवी,220 केवी,132 केवी से शहर में विधुत की भरपूर आपूर्ति होती है इसलिए ज्ञापन में मांग की गई है कि रतनगढ़,सरदारशहर,सुजानगढ़,बिदासर,लाडनूं,श्रीडूंगरगढ़,फतेहपुर को मिलाकर नया जिला बनाया जाएँ | ताकि रतनगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर हो सकें | ज्ञापन की प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही करवाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि को भी दी गई है | ज्ञापन पर रामोतार शर्मा,देवीदत्त महर्षि,विनोद मेहता,इंदरचंद महर्षि,निरंजन रुन्थला,हंसराज हरितवाल,संजय चोटिया,संजय पारीक,प्रमोद इन्दौरिया,किशनलाल सांखोलिया, हंसराज जांगिड,अंजनी चोटिया सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर थे।

Related Articles

Back to top button