उदयपुरवाटी, हिंडौन सिटी में 9 मई को मूकबधिर अबोध बालिका डिंपल मीणा की निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना के 35 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर गुरुवार को सुरेश मीणा किशोरपुरा व मीणा समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारीलाल मीणा के नेतृत्व में सर्वसमाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। उपखंड कार्यालय के बाहर मूकबधिर बालिका के प्रकरण में न्याय नहीं मिलने को लेकर सर्व समाज के लोगों ने विरोध प्रकट करते हुये नारेबाजी की। एडवोकेट अशोक मीणा व युवा मीणा समाज अध्यक्ष दिनेश मीणा ने बताया कि डिंपल मीणा को बेरहमी से केमिकल से जला दिया गया। थाने में एफआईआर 231/2024 दर्ज कर बालिका के 161 के बयान भी दर्ज करा दिए गए पर घटना के 35 दिन बाद भी हत्यारे नही पकड़े गए। पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल मीणा ने कहा कि मृतका डिंपल मीणा की हत्या का प्रकरण मानवता को कलंकित करने वाला है। उन्होंने कहा कि एक महीना बीत जाने के बाद भी दोषीयो को पुलिस नही पकड़ पाई। इस दौरान कांता देवी, संगीता सैनी, सुमित्रा देवी, एड.श्रवण सैनी, एड. अशोक मीणा, दिनेश मीणा, एड.कैलाश वर्मा, प्रभाती लाल मीणा, बनवारीलाल मीणा, एड.सुमित शर्मा, एड. शीशपाल सैनी, जितेंद्र मीणा उदयपुरवाटी, एड. रणवीर सिंह, एड. बृजमोहन सैनी, हरिसिंह ओला, एड. लक्ष्मण सैनी सहित मौजूद रहे।