उदयपुरवाटी कोर्ट परिसर में अधिवक्ता हंसराज कबीर के साथ हुई मारपीट को लेकर सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड कार्यालय में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राम सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में अनुसूचित जाति के मानवाधिकार अधिवक्ता एवं कार्यकर्ता हंसराज कबीर के साथ न्यायालय परिसर में मारपीट करने वाले गुंडा तत्वों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने एवं इस मारपीट में अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिसमें 5 सूत्री मांगे इस प्रकार हैं- मारपीट में प्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर अधिवक्ता हंसराज कबीर को सुरक्षा दी जाए। इस पूरे घटनाक्रम में प्रत्यक्ष रूप से शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर प्रकरण की जांच करते हुए उच्च स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक की निगरानी में पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अधिवक्ता हंसराज कबीर के कान पर गंभीर चोटें आई हैं उनका संबंधित चिकित्सकों से इलाज करवाया जाए। इस घटना से स्पष्ट लग रहा है कि अधिवक्ता हंसराज कबीर की जान को खतरा है, अधिवक्ता हंसराज व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। मारपीट प्रकरण में समय रहते आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो समाज आने वाले समय में बड़ा उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के दौरान भीम सेना के सुरेश सुखाड़िया, प्रदीप कानवा, दिलीप जोगपाल, बहुजन समाज पार्टी उदयपुरवाटी विधानसभा प्रभारी नेहरू बाल्मीकि, राधेश्याम रचेता, बनवारी लाल मीणा, एडवोकेट श्रवण सैनी, एडवोकेट रामनिवास मिटावां, दयानंद, हंसराज, भीम प्रेमी विजेंद्र, चिरंजीलाल, सुनीता सुरेंद्र, मुकेश कुमार, जय सिंह, विकास, कैलाश सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।