झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी यूनिवर्सिटी के खेल ग्राउंड पर वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

शेखावाटी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. भागीरथ सिंह बिजारणिया के सान्निध्य में

शेखावाटी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. भागीरथ सिंह बिजारणिया के सान्निध्य में

झुंझुनू, श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर पश्चिमी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शेखावाटी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. भागीरथ सिंह बिजारणिया के सान्निध्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। वीर नर्मद साउथ गुजरात युनिवर्सिटी सूरत और डाॅ. बाबासाहेब अम्बेडकर टेक्नोलोजी विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डाॅ. विनोद टीबड़ेवाला ने जेजेटी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच का उद्घाटन करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें उनके लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट डाॅ. बालकृष्ण टीबड़ेवाला, रजिस्ट्रार डाॅ. मधु गुप्ता, डाॅ. अंजू सिंह, डाॅ. अरूण कुमार, डाॅ. अमन गुप्ता, डाॅ. अजीत कस्वां, डाॅ. इकराम कुरैशी, डाॅ. अनिल कड़वासरा, पीआरओ रामनिवास सोनी व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस मैच के परिणाम निम्नानुसार रहे-
श्री जेजेटी विश्वविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम पर मैच में वीर नर्मद साउथ गुजरात युनिवर्सिटी सूरत व डाॅ. बाबासाहेब अम्बेडकर टेक्नोलाॅजी विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र के बीच में मैच हुआ। जिसमें सूरत की टीम ने पहले टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीबीएटीयू की टीम को 19.2 ओवर में 141 रन बनाये। जवाब में महाराष्ट्र की टीम 19.3 ओवर में मात्र 112 रनों पर ही ढेर हो गई। सूरत की टीम ने 29 रनों से मैच को जीत लिया।

Related Articles

Back to top button