प्रतिक्रिया
झुझुनूं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने केन्द्र सरकार के बजट को सर्वस्पर्शी करार दिया है। ढूकिया ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास कि सोच के साथ आज दुनिया मे कदम से कदम मिलाया, यह आजादी के बाद अमृत काल का बजट है। इस बजट में सभी वर्गों और क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। नौजवानों की कल्पना वाला यह बजट है। मध्यम वर्ग के लोगों को टैक्स में छूट देकर उनकी मदद की, तो प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को आवास मिले, गरीब कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। इस बजट में सेना का केंद्र ने बजट बढ़ाया। आगे ढूकिया ने बताया कि कांग्रेस की ओर से बजट में राजस्थान को कुछ नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ राजस्थान की सोचते है, लेकिन प्रधानमंत्री पूरे देश की सोचते है। पूरे देश को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया गया है। केंद्र की उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का सीधा लाभ राजस्थान के लोगों को भी मिला है।