चुरूताजा खबरराजनीति

विधानसभा में बोले विधायक महर्षि – रतनगढ़ को जिला बनाओ

और जिला अस्पताल में डॉक्टर लगाओ

और जिला अस्पताल में डॉक्टर लगाओ

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोलते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को पिछले चारों बजट घोषणाओं के 30 प्रतिशत को भी धरातल पर ना करवा पाने के विषय पर सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया | प्रदेश की कांग्रेस सरकार थोथी घोषणाओं पर घोषणा करके राज्य में घोषणावीर के रूप में अव्वल रही है राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए विधायक महर्षि ने कहा कि विगत तीन वर्षों से कृषि कनेक्शन लंबित पड़े है | ढाणी कनेक्शन न देकर सरकार गरीब की झोपड़ी में रोशनी नही करना चाहती है | इस सरकार से पूर्ववर्ती प्रदेश की भाजपा सरकार ने ढाणी कनेक्शन की योजना शुरू की थी | और गरीबों को ढाणी कनेक्शन के रूप में इस योजना का लाभ भी मिला था | राज्य में बढ़ी हुई विधुत दरों एवम अघोषित बिजली कटौती के नाम पर आमजन त्रस्त है किसानों को बिजली रात में दी जाती है एक और जहाँ पानी के नलों में बर्फ जम जाती है वहीँ दूसरी और भयंकर ठण्ड में किसानों का खड़ा रहना दूभर हो जाता है ऐसी स्थिति में रात के समय बिजली देने का क्या औचित्य है | ओलावृष्टि एवम पाला पड़ने से किसानों की फसल पूरी तरह से ख़राब हो गई है | किसान कर्ज में डूब गया है | देश में 17 राज्यों में नल से घर-घर पानी पहुँचाया जा रहा है इसके विपरीत नल से घर-घर पानी पहुँचाने की स्कीम में राज्य सरकार फिसड्डी साबित हो गई है | इससे यह लग रहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने तय कर लिया है कि आमजन को पानी नही देना है | गांव-गांव व ढाणी-ढाणी में आमजन मूलभूत सुविधाओं शिक्षा,चिकित्सा,सड़क,पानी एवम बिजली के विषय पर त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है | इस दौरान विधायक महर्षि ने रतनगढ़ को जिला बनाने,राजलदेसर को तहसील बनाने एवम रतनगढ़ के जिला अस्पताल में डॉक्टर लगाने की मांग भी विधानसभा के पटल पर रखी | इसके अलावा रतनगढ़ शहर के रिको औधोगीक क्षेत्र में ग्रोथ सेंटर बनाने,रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पीएचसी एवम सीएचसी में डॉक्टर लगाने,स्कूल व कॉलेज में व्याख्याता लगवाने सहित पानी,बिजली,शिक्षा,चिकित्सा एवम सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं को रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्व सुलभ एवम दुरस्त करवाने की मांग भी विधानसभा में की है |

Related Articles

Back to top button