उदय सेवा संस्थान का
सीकर, समाजसेवी संस्था उदय सेवा संस्थान ने मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर मेरा पेड़ मेरी जिम्मेदारी अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत उदय कौशल सिलाई सेंटर में करीब 150 महिला एवं बालिकाओं को पौधों का वितरण किया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बड़गुजर ने बताया कि पर्यावरण बचाने एवं धरती का श्रृंगार करने के लिए उदय की टीम ने यह बीड़ा उठाया है। सिलाई सेंटर में सिलाई का प्रशिक्षण ले रही बेटियों को पौधा भेंट कर उन्हें मेरा पेड़ मेरी जिम्मेदारी का संकल्प दिलाया गया है। बेटियो को शीशम, नीम, जामुन, पपीता, गुडल्स, सदाबहार, आम, आदि के करीब 150 पेड़ का वितरण किया गया। इस दौरान पेड़ो के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जिस तरह गर्मी और उमस का प्रकोप बढ़ रहा है, इसकी वजह पेड़ पोधो का घटना ओर प्रदूषण का बढ़ना है। अगर आने वाले दिनों में भीषण गर्मी को रोकना है तो पेड़ लगाना होगा, क्योकि पेड़ पौधों ही प्रदूषण को रोक सकते है। इसलिए इस अभियान आगाज किया गया है। सभी मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बड़गुजर, युथ विंग अध्यक्ष रहीस खान, समीर नारू संस्थान की मैनेजर तय्यबा जाटू, सिलाई सेन्टर की इंचार्ज रहीसा जाटू, बिंदिया जांगिड़, प्रवीण शर्मा सहित अनेक बालिकाएं मौजूद रही।
150 पेड़ का किया वितरण
सिलाई सेंटर में सिलाई का प्रशिक्षण ले रही बेटियों को पौधा भेंट कर उन्हें मेरा पेड़ मेरी जिम्मेदारी का संकल्प दिलाया गया है। बेटियो को शीशम, नीम, जामुन, पपीता, गुडल्स, सदाबहार, आम, आदि के करीब 150 पेड़ का वितरण किया गया। इस दौरान पेड़ो के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जिस तरह गर्मी और उमस का प्रकोप बढ़ रहा है, इसकी वजह पेड़ पोधो का घटना ओर प्रदूषण का बढ़ना है। सभी बालिकाओ को शपथ दिलाई गई।