झुंझुनूताजा खबर

जेजेटी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार संपन्न

60 प्रतिभागियों ने प्रेजेंटेशन करते हुए कुल 215 ने भाग लिया

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा विभाग द्वारा “सूक्ष्म आध्यात्मिक विज्ञान और आधुनिक विज्ञान के एकीकृत दृष्टिकोण” विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का ऑनलाइन आयोजन किया गया l सेमिनार के प्रथम दिन मिस सारा (योग प्राध्यापक )भारतीय दूतावास रियाद ने योग और मेडिटेशन विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला l सम्मेलन की दूसरी वक्ता डॉ नाडा अलबीश (चिकित्सक किंग फहद अस्पताल )स्वास्थ्य मंत्रालय, सऊदी अरब ने ओरल डेंटल हाइजीन पर अपना उद्बोधन देते हैं हुए दातों की नियमित सफाई से कैसे स्वच्छ सांस लिया जा सकता है ,विषय पर विस्तार पूर्वक्त समझाया l सम्मेलन के दूसरे दिन डॉ शरद रघुनाथ मुंडे ,(योग सलाहकार )योग प्रमाणन बोर्ड ,आयुष मंत्रालय, ने सभी शोधार्थियों व विद्यार्थियों को योग क्रियाएं सिखाई एवं आज के व्यस्त एवं तनाव भरे जीवन में कैसे बिना मेडिसिन के योग के माध्यम से स्वस्थ रहा जा सकता है,विषय पर विस्तार पूर्वक समझाया ।डॉ निकिता शर्मा (अनुसंधान अधिकारी )केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद ,नई दिल्ली ने योग व प्राकृतिक जीवन के माध्यम से मन ,आत्मा एवं शरीर को कैसे स्वस्थ व खुश रखा जा सकता है एवं स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की l इस सम्मेलन में कुल 215 पंजीकरण व 60 पेपर प्रस्तुत किए गए। इसी के साथ इस सम्मेलन में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के बी एन वाई एस एवं योग के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस सम्मेलन के संयोजक एवं विभाग के इंचार्ज डॉ उज्जवल ,सह संयोजक डॉ संदीप डोंगरे एवं डॉ संजय कुमार उपस्थित रहे l इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबरेवाला, ईजी डॉ बालकृष्ण टिबरेवाला,जेजेटी निदेशक उमा टिबरेवाला, प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह धूल, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ मधु गुप्ता ,डॉ नाजिया हुसैन , डॉ संजीव कुमार ,डॉ प्रियंका जांगिड़ ,डॉ जया रानी पटेल ,डॉ सौरभ जोशी एवं अन्य विभाग सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button