टैम्पो में सवार तीन बच्चों की मौत, तीन घायल
चूरू, (सुभाष प्रजापत) जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम संगम चैराहे पर ट्रेलर व टैम्पो की भिड़ंत हो गयी। हादसे में टैम्पो में सवार तीन बच्चों की मौत हो गयी। जबकि तीन बच्चे घायल हो गये। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। रतनगढ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि रतनगढ़ में फेरी लगाकर सामान बेचने वाला गुजराती परिवार बीकानेर रोड पर टैंट लगाकर रहता है। यह लोग मेगा हाइवे पर टैम्पो में सवार होकर पानी भरने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रतनगढ़ के संगम चैराहे पर ट्रेलर ने टैम्पो को टक्कर मार दी। जिससे टैम्पो में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 18 वर्षीय कंचन, 10 वर्षीय जालम व 40 वर्षीय मिताबेन घायल हो गई। टे्रलर की टक्कर से गुजरात निवासी 12 वर्षीय काजल, आठ वर्षीय सैणी व सात वर्षीय काजलबेन की मौत हो गयी। घायलों को युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका ने निजी साधनों से गर्वमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद जालम व कंचन को को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने तीनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उन्होंने बताया कि तीनों मृतक बच्चीयां परिवार में बहने है। जहां रविवार सुबह रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी। वहीं पुलिस ने टैम्पों को टक्कर मारने वाले ट्रेलर को जप्त कर लिया है। शेखावटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट