झुंझुनू रोडवेज डिपो के सहायक सांख्यिकी अधिकारी की मौत का मामला
झुंझुनू, झुंझुनू रोडवेज डिपो में कार्यरत सहायक सांख्यिकी अधिकारी चेतन मिश्रा की मौत के मामले में अब जांच का दौर शुरू हो गया है। कल दिन में झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने डिपो में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वही रोडवेज प्रशासन ने भी अपनी विभागीय जांच शुरू कर दी है। जिसके चलते रोडवेज जॉन के जीएम की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना वाले दिन उपस्थित कर्मचारियों के साथ आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की। रोडवेज डिपो पर विभागीय जांच के लिए टीम पहुंचने की सूचना जैसे ही मीडिया कर्मियों को मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर जानकारी लेना चाहा लेकिन मीडिया को इस अवसर पर कुछ भी नहीं बताया गया। वहीं रोडवेज के कर्मचारी भी मीडिया के लोगों के लोगों से दूरी ही बनाते हुए नजर आए और इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय रोडवेज कर्मियों ने तो पहले से ही दूरी बनाई हुई थी। वही मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को टीम की जाँच से सम्बंधित भी कुछ जानकारी नहीं दी गई। वही आपको बता दें कि 25 जुलाई को रोडवेज डिपो में कार्यरत हायक सांख्यिकी अधिकारी चेतन मिश्रा की तबीयत बिगड़ने पर उनको अस्पताल ले जाया गया था। वहां से उनको जयपुर रैफर कर दिया गया। मिश्रा की पत्नी एवं परिजनों की तरफ से रोडवेज डिपो की वरिष्ठ सहायक मंजू बाई प्रशासनिक अधिकारी प्रीतम, सुरेंद्र, अजय, रोडवेज डिपो मैनेजर गणेश शर्मा पर मारपीट व हत्या का आरोप लगाया गया है। इस पूरे मामले को लेकर सहायक सांख्यिकी अधिकारी के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसमे भी सह कर्मियों एवं अधिकारियो पर प्रताड़ित करने का आरोप लगया गया है।
दी गई रिपोर्ट में लिखा है कि मेरे भाभी ने मुझे फोन कर बताया की आपके भाई चेतन कुमार मिश्रा को उनके सहकर्मी व अधिकारी मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे है 08.07.2024 को उनके विभाग के गणेश शर्मा, सुरेन्द्र, अजय, प्रितम ने षडयन्त्रपूर्वक मन्जुबाई को उकसाकर आपके भाई के साथ मारपीट करवायी जिसकी लिखित शिकायत आपके भाई ने 15.07.2024 को उच्चाधिकारियो को दी इस वजह से उन पर यह दबाब बनाया जा रहा था या तो अपनी शिकायत वापस ले ले अन्यथा तेरे को जान से मार देगे। 25.07.2024 को मैं और आपके भाई डिपो मे गये मैं वहाँ मन्दिर मे पुजा करने चली गई जहाँ मैं अक्सर जाती हूँ। मै पुजा करके घर चली गई। समय लगभग 11 एएम के आसपास मै आपके भाई का खाने का टिपीन लेकर डिपो आई तब मैने देखा की उपरोक्त सभी आपके भाई को मारपीट करते हुये घसीटते हुये ला रहे थे मैने पास जाकर देखा तो उनके सिर के पिछे की तरफ खुन निकल रहा था मुझे देखकर सभी नाटक करने लग गये की गिर गया है अस्पताल लेकर जा रहे है। जबकि मैने आपके भाई के साथ मारपीट करते व घसीटते हुये स्वय ने देखा है। मैं आपके भाई को झुन्झुनू के बीडीके अस्पताल मे लेकर गई व वो लोग भी मेरे साथ ही अस्पताल गये वहाँ डाक्टरो ने आपके भाई को जयपुर एसएमएस रैफर कर दिया जहॉ एसएमएस अस्पताल के डाक्टरो ने आपके भाई को मृत घोषित कर दिया। आपके भाई के साथ गणेश शर्मा, सुरेन्द्र, अजय, प्रितम व मन्जु बाई द्वारा मारपीट की जिसकी वजह से ही आपके भाई की मौत हो गई। उपरोक्त बाते मेरे को मेरी भाभी डिम्पल मिश्रा ने बतायी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू