झुंझुनूताजा खबरराजनीति

यमुना नहर व जनपक्षीय मुद्दों को चुनाव में मुद्दा बनायेगी भाकपा माले

3 नवंबर को फार्म भरेगा कामरेड ओमप्रकाश झारोङा

पंद्रह सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन

बुहाना, आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) ने सतनाली रोङ पर पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद पार्टी की बुहाना एरिया कमेटी की बैठक एरिया सचिव कामरेड हरी सिंह वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि भाकपा माले सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव में जनपक्षीय मुद्दों विशेष तौर पर यमुना नहर के पानी व किसानों मजदूरों के सवालों को प्रमुख तौर पर मुद्दा बनायेगी । बैठक में तय किया कि पार्टी उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश झारोङा 3 नवम्बर को फार्म भरेगा । बैठक में पंद्रह सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है । चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव को बनाया गया है । बैठक को जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि के अलावा कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,एरिया सचिव कामरेड हरी सिंह वेदी, कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड मनफूल सिंह, कामरेड रामेश्वर मैनाना,कामरेड अशोक नेहरा,वासुदेव शर्मा,कामरेड खुशवीर खटाणा,कामरेड स्योराम मेघवाल ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button