चूरु, घर की कच्ची रसोई में काम करते समय जहरीले सांप ने नाबालिग लड़के डंस लिया। परिजनों से सांप को डिब्बे में बंद कर लड़के को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया।लुडनिया बड़ा तारानगर निवासी पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा विक्रम सिंह (15) मंगलवार शाम को स्कूल से आया था। तभी घर में बनी कच्ची रसोई में से लकड़ी निकाल रहा था। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसके हाथ पर डंस लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।परिजनों ने बताया कि वे सांप को डिब्बे डालकर साथ लाएं हैं, क्योंकि कई बार अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर सांप की प्रजाति के बारे में पूछते हैं। फिलहाल विक्रम मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती है। जिसका इलाज जारी है। उसकी तबीयत सामान्य बताई जा रही है।