नगरपालिका के नवनिर्वाचित सैनी समाज अध्यक्ष
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] नगरपालिका के नवनिर्वाचित सैनी समाज अध्यक्ष रमेश सैनी निदेशक क्षितिज स्कूल का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है। स्वागत की इस कड़ी में समाजसेवी रामकरण सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने सैनी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष सैनी ने समाज की दिशा व दशा पर चिंतन करते हुए जल्द ही उदयपुरवाटी में उच्च पदाधिकारियों से मिलकर छात्र छात्राओं के लिए सरकारी कॉलेज बनवाने का आश्वासन दिया तथा गरीब छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही शिक्षा कमेटी व खेल कमेटी बनाकर समाज के युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। एडवोकेट रामनिवास सैनी ने कहा कि समाज राजनीति के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि बिना राजनीति के समाज आगे नहीं आ सकता है। महावीर सैनी ने कहा की हमारा समाज इतना बड़ा होकर भी हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है इसके लिए समाज को जागृत करना पड़ेगा तथा एमजेएफ स्टेडियम के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जल्द ही समाज को नई दिशा देने के लिए शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस दौरान महावीर सैनी, नाँगल सरपंच प्रत्याशी लालचंद सैनी, पार्षद मुकेश सैनी, रामधन कटारिया सामाजिक कार्यकर्ता, शिव करण सैनी पीएचडी, अध्यापक सुनील सैनी, राकेश जमालपुरिया कांग्रेस कमेटी, महेश सैनी निदेशक गायत्री स्कूल, जोगेंद्र सैनी, पीसी कटारिया, कुलदीप कटारिया, खेमचंद, रामकरण सैनी समाज सेवी, रघुनाथ सैनी, राजेंद्र, डॉ. मुकेश बागड़ी संगठन महामंत्री, बीएल सैनी, मोतीलाल सैनी, रतन लाल सैनी सहित एमजेएफ के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।