चिकित्साताजा खबरसीकर

एसके अस्पताल की कोरोना ओपीड़ी को जनाना अस्पताल में शिफ्ट करने के दिये निर्देश

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने

सीकर, शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में कोरोना की स्थिति, शिक्षा,सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर परिषद, सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक ली। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि श्री कल्याण अस्पताल में संचालित कोरोना ओपीडी को तुरन्त प्रभाव से बंद कर उसे जनाना अस्पताल स्टेशन रोड़ पर शुरू करवाया जाए और इसी जगह पर आयुर्वेद विभाग भी अपनी सेवाएं देना प्रारंभ करें ताकि एक ही जगह रोगियों को चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि संस्थागत क्वारेंटाइन करने के संबंध में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक ब्लॉक लेवल कमेटी उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार को शामिल करते हुए गठित की जाए जो यह परीक्षण करें कि किस रोगी को संस्थागत क्वारेंटाईन किए जाने की जरूरत है। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि अतिवृष्टि के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए मय संसाधनों के साथ मिट्टी के कट्टे आरक्षित रखते हुए बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, क्षति ग्रस्त सड़कों पर सांकेतिक बोर्ड लगाने के लिए कनिष्ठ अभियन्ता, सहायक अभियन्ता की टीम को एक्टीव रखते हुए कार्य करें और जो काम करें वह धरातल पर दिखना भी चाहिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि विभाग के पेयजल के 50 कार्यों के जो प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए है उनमें कार्य पूर्ण कराने के लिए अपने स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग कर शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को पेयजल सुविधा सुलभ हो सके। शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में विद्यालयों की सघन मॉनिटरिंग करते हुए जो नए विद्यालय खुले है, उनमें विषय खोलने के प्रस्ताव संबंधित जनप्रतिनिधि से समन्वय स्थापित करते हुए सूची भिजवायें तथा विद्यालयों में 40 करोड़ रूपये के सिविल वर्क स्वीकृत किए गए है उनका कार्य व वर्ष 2018-19 में स्वीकृत कार्यों को 15 दिवस में शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को नानी बीड़ में जल भराव की समस्या का समाधान करते हुए नवलगढ़ रोड़ पर बरसात के पानी की निकासी के लिए स्वीकृत कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराकर आमजन को राहत देने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ.अशोक चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ सी. पी. ओला श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. के.के वर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़, सहायक निदेशक आयुर्वेद डॉ. कैलाश पाटोदा, अधीक्षण अभियंता जलदाय शिवदयाल मीणा,पीडब्ल्यूडी जी.सी.मीणा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button