ताजा खबरसीकर

एमजेएसए में स्वीकृत कार्यों को तीस जून तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करवायें-प्रभारी सचिव

सीकर  खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं जिले की प्रभारी सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा है कि विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण में 3817 लाख रूपये की लागत से होने वाले 6 हजार 484 कार्यों को 30 जून 2018 तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवायें। वे गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में कार्यरत कार्यों की जियो टेकिंग करने के साथ ही फोटोग्राफी करवाकर एमजेएसए की वेबसाईट पर अपलोड़ करने की कर्यवाही सम्पादित करवायें। उन्होंने वन विभाग को वृक्षारोपण करने एवं एमजेएसए (शहरी) के  अन्तर्गत प्राचीन कुएं, बावड़ियों का जिर्णोद्धार व संरक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से जिले में आयोजित किए जा रहे न्याय आपके द्वार शिविरों में व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओें  में पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए उस ग्राम पंचायत के लोगों की सूची पटवारी, ग्राम सेवक के पास उपलब्ध रहे ताकि लाभार्थी को मौके पर ही लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना व आधार कार्ड  से शेष रहे लोगों का कार्ड बनाने के लिए पटवारी ग्राम सेवक, ए.एन.एम, अन्य कार्मिक वंचित लोगों को अपना राशन कार्ड न्याय आपके द्वार शिविरों में लेकर पहुंचने का प्रचार-प्रसार करें ताकि उनका भामाशाह कार्ड बनाया जा सके इसकी सुनिश्चतता करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग से पण्ड़ित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में ग्रामीणों के विद्युत कनेक्शन करने, ढीले तारों को कसवाने, खुले मैदान, विद्यालयों, अस्पतालों के आस-पास आबादी क्षेत्र में स्थापित ट्रांसफार्मरों की चारदीवारी कराने की हिदायत दी। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को ग्रामीण गौरव पथ,  मिसिंक लिंक सड़क, न्यू सड़क के 15 किलोमीटर के 63 शेष कार्यों को अक्टूबर माह तक पूर्ण कराने तथा एस.आर.एफ. में 114 कार्यों की निविदा शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में पेयजल ग्रस्त गांव-ढाणियों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चत करें ताकि लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव से टैंकरों की मांग सत्यापित होकर आए वहां पर टैंकरों से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करवायें। उन्होंने आर.ओ. प्लांट, सोलर, पम्पसेट्स के स्वीकृत कार्यों के समय पर पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिवरेज योजना में वार्ड नम्बर के अनुसार सूची बनाकर वार्डवासियों के कनेक्शन प्राथमिकता से करने तथा नगर परिषद को इसकी मोनटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम, शिक्षा सहित अन्य विभागीय योजनाओं  की प्रगति विवरण प्रस्तुत करते हुए इन योजनाओं में और अधिक गति से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश, सीईओ अनुपम कायल, यू.आई.टी सचिव रामनिवास जाट, सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button