सीकर, राज्य सरकार द्वारा जिले में 1 मई से 30 जून तक संचालित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान ग्रामवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। गुरूवार को ग्राम पंचायत हर्ष के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान शिविर में जिले की प्रभारी सचिव एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने विभिन्न विभागों की लगी टेबल डेस्क पर जन कल्याणकारी योजनाओं, उज्ज्वला योजना एवं गरीब परिवार को निःशुल्क गैस कनेक्शन, पेयजल वितरण व्यवस्था, राजस्व रिकार्ड का दुरस्तीकरण, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन योजना, कृषि, बिजली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आदि विभागों के अधिकारियों से बारीकी से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लाभार्थियों की सूची चस्पा करना एवं उनके नाम शिविर में बुलाया जाए एवं उनको राज्य सरकार की योजना में पात्रता के अनुसार मिले लाभ की अपनी जुबानी अन्य लोगों को बताया जाए की सुनिश्चितता की जाये। उन्होंने शिविर में आये लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी, मौके पर संबंधित अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
प्रभारी सचिव ने शिविर में उपस्थित लोगों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्व अभियानों में 15 विभागों की विभिन्न विभागों की महत्वाकांक्षी एवं बहुउद्देशीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए स्वयं को जागरूक होना पड़ेगा। राजस्व शिविरों में अपनी एवं ग्राम स्तरीय समस्याओं को शिविरों के दौरान मौके पर ही निस्तारण करवा सकता है। प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगने वाले शिविरों का आयोजन किये जा रहे है जिसका लाभ आमजन उठा सकता है। उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों, रास्तों के प्रकरण, आबादी विस्तार, पत्थरगढ़ी,खातों का शुद्धीकरण,लंबित पट्टों का निस्तारण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांग,विधवा,वृद्धावस्था पेंशन, पालनहार, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, विद्युत कनेक्शनों के आवेदन, हैडपम्प मरम्मत, उज्जवला योजना आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
प्रभारी सचिव मुग्धा सिन्हा ने शिविर में बीपीएल काश्तकारों को बाजरे के बीज का किट वितरण किया साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा रूपए एकत्रित कर लगभग 11 हजार 500 एलईडी बल्ब खरीद कर ग्रामीण लोगों को 5 एलईडी बल्ब वितरण किये। इस अवसर पर रसद विभाग से 200 बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी किये जा चुके है, कृषि व पशु पालन विभाग द्वारा पशु दवा,ऑर्गेनिक खेती, गेहूं दलहन उत्पादन बढ़ाने, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज आदि विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरण किये।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, उपखण्ड अधिकारी जूही भार्गव, विकास अधिकारी कुमुद सोलंकी, तहसीलदार जगदेव शर्मा, जलदाय विभाग के एसई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।