ब्लड स्टोरेज यूनिट को लेकर जताई नाराजगी
फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] विधायक हाकम अली खां एवं एसडीएम शीलावती मीणा ने राजकीय धानुका अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ की आने वाले दिनों में सुधार करने की बात कही। जानकारी के अनुसार विधायक हाकम अली खां व एसडीएम शीलावती मीणा गुरुवार को दोपहर एक बजे बिना पूर्व सूचना के राजकीय धानुका अस्पताल पहुंचे। इस दौरान चिकित्सकों के चैम्बर के बाहर लगी लाइन में लगे लोगों से पूछा तो पता चला कि कई समय से चिकित्सक नहीं है। इस पर विधायक हाकम अली खां ने अस्पताल प्रभारी से कहा कि अस्पताल में 16 चिकित्सक है, इसके बाद भी ड्यूटी पर चिकित्सक नहीं है यह शर्मनाक है। इस पर अस्पताल प्रभारी डॉ सबल ने कहा कि डॉ पूरणमल की ड्यूटी जयपुर लगा दी इसलिए उन्हें रिलीव कर दिया व इसके अलावा अन्य चिकित्सक ऑपरेशन थियेटर या वार्ड में ही है। कोई भी चिकित्सक ड्यूटी टाइम में बाहर नहीं गया है। विधायक हाकम अली खां ने प्रसूता वार्ड में भर्ती महिलाओं से पूछा कि अस्पताल में कोई पैसे मांगता है या फिर दवाई व अन्य चीजों के कोई पैसे लगे है क्या? इस पर वार्ड में भर्ती महिलाओं ने कहा कि व्यवस्था अच्छी है व किसी तरह के कोई पैसे नहीं लगे। ब्लड स्टोरेज यूनिट में ब्लड नहीं होने के चलते विधायक बिफर गए। उन्होंने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट में जब ब्लड ही नहीं है तो फिर क्या काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर के युवा सबसे ज्यादा ब्लड देते है उसके बाद भी यहां के लोगों को सीकर जाना पड़ता है। इस पर अस्पताल प्रभारी ने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए लाईसेंस अप्लाई किया हुआ है। एक दो दिन में लाईसेंस बनते ही यूनिट शुरू करवा दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने ड्यूटी चार्ट को लेकर कहा कि ड्यूटी चार्ट पर नाम के साथ नंबर भी लिखे व नाम हिन्दी में लिखे ताकि हर व्यक्ति के समझ आ सके। विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि चिकित्सा सुविधा के लिए किसी भी नागरिक को परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने अस्पताल प्रभारी को सफाई व्यवस्था सुधारने व अन्य छोटी मोटी कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ एसएन सबल, डॉ आशीष पुरोहित, लैब टेक्निशियन शिवरतन कुल्हरी, भगवान सिंह नेहरा, भुवनेश भोजक सहित कई लोग मौजूद रहे।