विधायक कार्यालय में जनसुनवाई कर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने गुरुवार को विधायक कार्यालय में जनसुनवाई कर आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारीयों को समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए | जनपद के शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों से आये आमजन ने बिजली,पानी,चिकित्सा सहित कई अन्य विभागों की ज्वलंत समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया | जिस पर विधायक महर्षि ने समस्या के निराकरण के लिए अधिकारीयों से बात कर निपटारा करवाया | जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के गांव लोहा से काफी संख्या में आये ग्रामीणों ने बताया कि काफी लम्बे समय से गांव में आबादी के ऊपर से 11 केवी की हाई वोल्टेज विधुत लाइन गुजर रही है जिससे हर वक्त किसी बड़ी दुर्घटना के घटित होने का खतरा मंडरा रहा है | इस विधुत लाइन के हट जाने से ग्रामवासी भय के वातावरण से निकल कर काफी राहत महसूस करेंगे | इस पर विधायक महर्षि ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए विधुत विभाग के अधिकारीयों को समस्या से अवगत करवाते हुए उक्त लाइन को हटवाने के आवश्यक निर्देश दिए | तथा उक्त लाइन को हटवाने के लिए 2.66 लाख रुपये विधायक कोटे से स्वीकृत करने की अनुशंषा भी की | इस पर लोहा गांव से आये ग्रामीणों ने समस्या से निजात दिलवाने की तुरन्त कार्यवाही करने पर विधायक महर्षि का आभार प्रकट किया | इस अवसर पर शहरी एवम ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में आमजन उपस्थित था |