50 किलोमीटर की यात्रा तय कर करेंगे सालासर बाबा के दर्शन
आमजन की खुशहाली की करेंगे बालाजी महाराज से प्रार्थना
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेतागण रहे उपस्थित
श्रीतालवाले बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर की यात्रा शुरू
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] देश व प्रदेश तथा क्षेत्र के लोगों की खुशहाली की कामना के साथ डीजे पर बालाजी महाराज के भजनों की धुन व हाथ में ध्वजा पकड़े हुए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अभिनेष महर्षि सालासर धाम के लिए पैदल रवाना हुए हैं। विधायक की इस यात्रा को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओम सारस्वत, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक अशोक पींचा, भाजपा नेता मोहनलाल आर्य, उपजिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, खासोली धाम के महंत ने विधायक दंपती को माला पहनाकर रवाना किया। विधायक महर्षि श्रीतालवाले बालाजी मंदिर पहुंचे तथा पूजा-अर्चना कर पैदल यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान मंदिर पुजारी ने विधायक दंपती एवं नेताओं का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि भाजपा सामाजिक सरोकार व धार्मिक आचरण की पार्टी है। विधायक महर्षि द्वारा अनुकरणीय पहल की जा रही है, ताकि विधानसभा क्षेत्र एवं प्रदेश के लोग खुशहाल व अमन चैन के साथ रहे। आराध्य देव बालाजी महाराज उनकी इस यात्रा को सफल बनाएंगे। वहीं विधायक ने कहा कि भयंकर रोगों से मुक्ति, सबकी खुशहाली एवं उत्तम स्वास्थ्य की मनोकामना को लेकर सालासर बाबा के पैदल चलकर धोक लगाएंगे, ताकि बालाजी महाराज देश, प्रदेश एवं क्षेत्र की खुशहाली एवं उन्नति के लिए हम सबको आशीर्वाद प्रदान करें। विधायक रात्रि में तहसील के गांव कनवारी में विश्राम करेंगे तथा उसके बाद सोमवार की पुनः अपनी यात्रा शुरू कर सालासर बाबा के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान विधायक के साथ सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता साथ चल रहे हैं।