श्रीमाधोपुर, विद्यार्थी जीवन से आईएएस बनकर देश की सेवा करने का सपना संजोया था । पिता के आरएएस बनने पर दादाजी गोपाल यादव कहा करते थे कि बेटी तुझे तेरे पिता से बड़ा अधिकारी बनना है । लगातार मेहनत कर दादाजी के इसी ख्वाब को पूरा किया है । पिता के मार्गदर्शन व परिवारजनों की प्रेरणा से लगातार सात घंटे तक पढाई कर इस मुकाम को हासिल किया है । यह कहना है हाल ही में आईएएस परीक्षा में 403 रैंक प्राप्त लिसाडिय़ा निवासी मोनिका यादव का । यादव ने कहाकि साक्षात्कार से पहले हल्का सा भय महसूस कर रही थी । पर जैसे ही साक्षात्कार लिए लिए टीम के सामने गयी तो वहां का वातावरण काफी पीसफुल था । इंटरनेशनल लेवल के बहुत सारे प्रशनो से मेरा सामना हुआ । यादव के चयन होने पर राजेन्द्र नायनकाजोशी, एडवोकेट बाबू लाल शर्मा, नानू लाल सैनी, विनोद ढ़ाचोलिया, रामनारायण सैनी, अमित नायनकाजोशी, महेन्द्र हिन्दुस्तानी ने खुशी जाहिर की है। मोनिका के पिता हरफूल सिंह यादव धौलपुर एडीएम के पद पर कार्यरत हैं।