कम लागत में हो अधिक उत्पादन, मिले फसल का अच्छा दाम
चूरू, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) की ओर से रबी किसान गोष्ठी का आयोजन सोमवार को कृषि उपज मण्डी स्थित आत्मा सभागार में किया गया। कार्यक्रम के संबोधित करते हुए डॉ. जगदेव सिंह संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) ने उपस्थित कृषकों को कम लागत से अधिक उत्पादन प्राप्त कर अधिकाधिक बाजार भाव पर विक्रय का लक्ष्य निर्धारित कर नवीनतम कृषि तकनीकी का उपयोग करने की सलाह दी। इस हेतु उपलब्ध संसाधनों के तार्किक उपयोग पर बल देते हुए उन्होने बीजोपचार, उर्वरक प्रबधन एवं जीवाणु खाद के उपयोग पर प्रकाश डाला। परियोजना निदेशक (आत्मा) दीपक कपिला ने जैविक खेती, जैविक आदान व आगामी रबी फसलों में सिंगल सुपर फास्फेट उपयोग की महत्ता पर जानकारी दी। सहायक निदेशक (कृषि) कुलदीप शर्मा ने विभागीय योजनाओं व कृषि अनुसंधान अधिकारी अनुपम महर्षि ने मृदा परीक्षण व मृदा स्वास्थ्य कार्ड की विस्तृत जानकारी दी।
गोष्ठी में सहायक कृषि अधिकारी जयसिंह, संजयपाल व कृषि पर्यवेक्षक मोनिका, समेस्ता, नीतू, सरला, राकेश, कर्मवीर, चेतन व मोतीसिंह ने आयोजकीय भागीदारी निभाई। इस गोष्ठी में चूरू क्षेत्र के कृषकों एवं राजीविका की कृषि सखियों सहित 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।