झुंझुनू, चारावास गांव के समाज कल्याण भवन में ग्रामीण प्रतिभा तलाश और करियर सेमिनार की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। मोटिवेशन प्रदान करने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में टीम संयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया पधारे। ग्रामीणों द्वारा उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं, उपस्थित अभिभावकों व ग्रामीणजनों का उत्साहवर्धन किया तथा आगे के लिए इस कार्यक्रम को और अधिक उच्च स्तर तक बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही भवन में नि:शुल्क समर क्लासेज संचालित करने वाले अध्यापक धर्मपाल कल्याण और उनके साथियों का भी आभार व्यक्त किया गया जो, गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए नि:शुल्क समर क्लासेस संचालित कर रहें हैं । ग्रामीणों ने जल्द ही भवन में एक शानदार नि:शुल्क लाइब्रेरी की स्थापना का भरोसा दिलाया लिया। और समर क्लासेस को भी नियमित रूप से संचालित करने का संकल्प लिया, ताकि ग्रामीण प्रवेश के बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने गांव में ही कर सके। आलडिया ने बताया कि अगर कोई आदमी ठान ले, तो ऐसा कोई काम नहीं है, जोकि असंभव हो और कहा की युवाओं के इस प्रकार के नवाचार आने वाले समय में बच्चों के लिए वरदान साबित होंगे। कल्याण भवन में पंखे व फिटिंग व्यवस्था में चंदा देने वाले महेश कल्याण,अमित/ शिवप्रसाद कल्याण व प्रवीण/रतनलाल कल्याण को भी धन्यवाद प्रदान किया।इस मौके पर बाबूलाल कल्याण, श्रीचंद कल्याण, मांगेलाल कल्याण, धर्मपाल कल्याण,राजपाल कल्याण,रवींद्र कल्याण ,राजीव कल्याण , शिवप्रसाद कल्याण, अनिल कल्याण ,अरविंद कल्याण,प्रदीप कल्याण , सुनील कल्याण, मुकेश कल्याण , रणसिंह कल्याण, महेश कुमार कल्याण आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल कल्याण के द्वारा किया गया।