Breaking Liveचुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – अतिक्रमण बना परेशानी का सबब, नगर परिषद आयुक्त ने कहा फिर से होगी कार्रवाई

दुकानदारों ने ह्रदय स्थली गांधी चौक में 20 फुट तक रखा हुआ सामान

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सुजानगढ़ शहर में बड़ी संख्या में हो रहे अतिक्रमणों से आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर में मुख्य बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे पांच से बीस फीट तक अतिक्रमण कर रखे हैं। जिससे बाजार में दिन भर जाम लगते हैं। बात करें शहर की हृदय स्थली गांधी चौक की तो यहां पांच सात दुकानदारों ने मिलकर आधे चौक पर अतिक्रमण कर रखा है। यहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स, एक कचोरी वाला सहित अन्य दुकानदारों ने लम्बे समय से बड़ा अतिक्रमण कर रखा है। जिससे यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। वाहन चालकों का यहां से निकलना भी दूभर हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों नगर परिषद ने खाना पूर्ति के लिए यहां से अतिक्रमण हटाया था। लेकिन अगले ही दिन इन दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया। आशंका ये भी है कि बरसों से चल रहा यह अतिक्रमण कब्जे में ना बदल जाए। शहर के मुख्य बाजार के गांधी चौक, सब्जी मंडी सहित अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ा अभियान चलाने की जरूरत नजर आ रही है। लेकिन नगर परिषद की सुस्ती के चलते यह नहीं हो पा रहा है। मामले को लेकर नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि जल्दी ही फिर करवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि नगर परिषद जल्दी ही अतिक्रमण हटाकर शहर में गांधी चौक सहित कई जगह स्थाई पार्किंग बनाएगा। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button