झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन

बगड़, कस्बे में स्थित ज्योती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन किया गया। विद्यालय में 17 मई से 12 जून 2024 तक बच्चो को विभिन्न गतिविधियों जैसे, संगीत, नृत्य, बैंड, योगा, ताइक्वांडो, स्पोकन इंग्लिश, हॉर्स राइडिंग, मेहंदी, सिलाई, आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि सिखाया गया। आज समापन समारोह में बच्चों के द्वारा अपनी अपनी गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। शिविर में कुल 250 बच्चो ने हिस्सा लिया था। नृत्य के प्रदर्शन के लिए चार बच्चो को विशेष प्राइज देकर सम्मानित किया गया। बच्चो को विद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए। समारोह के मुख्य अतिथि सीओ स्काउट महेश कालावत ने गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाए दी और सभी का उत्साह वर्धन किया और उनके प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रसंशा की एवम उन्होने बताया की इस विद्यालय में मैं समय समय पर आता रहता हु यहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विषेश ध्यान दिया जाता हैं। इस विद्यालय में स्काउट गाइड के साथ साथ सभी उच्यस्तर की व्यवस्था है। इसके लिए मैनेजिंग ट्रस्टी रमेश चंद वर्मा और प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।

ये शिविर स्काउट गाइड झुंझनू के तत्वाधान में आयोजित हुआ था।अतः बच्चो को स्काउट गाइड की तरफ से भी प्रमाण पत्र दिया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि सीओ स्काउट महेश कालावत, चरणसिंह, विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी, प्रधानाध्यापिका किरण सैनी, स्काउट प्रभारी व सचिव बंसीलाल , व विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे । अंत में विद्यालय के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने मुख्य अतिथि को अभिरुचि शिविर की यादगार में प्रतीक चिन्ह भेंट किया और बच्चों को शुभकामनाए दी। इसके साथ साथ सभी गतिविधि प्रभारी और अध्यापकों की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button