झुंझुनूताजा खबर

मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सजगता से करें कार्य- दिनेश कुमार यादव

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान में जो मौसमी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है, उससे आमजन को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने सजगता से कदम उठाए हैं। वे सोमवार को अटल सेवा केन्द्र में साप्ताहिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां भी डेंगू, चिकनगुनिया एवं जीका जैसी बीमारियों के लक्षण वाले कोई संदिग्ध मरीज मिलें, उन क्षेत्रों का तुरन्त सर्वे करवाकर उस स्थान पर आवश्यक रूप से फोगिंग करवावें। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि सरकारी कार्यालयों एवं स्कूलों सहित राजकीय भवनों की पानी की टंकियों को नियमित रूप से साफ करवाएं, वहीं ईओ अपने नगर पालिका क्षेत्र तथा विकास अधिकारी अपने पंचायत समिति क्षेत्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सीएमएचओ डॉ. सुभाष खोलिया ने बताया कि इन बीमारियों के वाहक मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से स्वास्थ्य दल घर-घर जाकर जांच कर रहा है और घरों में उपयोग में लिए जाने वाले कूलर, परिण्डे या अन्य ऎसी जगहें, जहां साफ पानी इकत्रित हो, वहां सफाई का विशेष ध्यान रखने के उपाय बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु एहतियात के तौर पर माकूल व्यवस्था की गई है अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान में पशुपालन विभाग भी सतर्कता बरते और पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्ण सजगता से मॉनिटरिंग करें। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर, एसीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, उपखण्ड अधिकारी अलका बिश्नोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी के जरिये ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button