झुंझुनूताजा खबरराजनीति

सांसद नरेन्द्र कुमार ने उठाया संसद में पचेरी से झुंझुनूं तक फोर लेन सड़क के निर्माण का मुद्दा

एन.एच. 11 चिड़ावा – सिंघाना की बाईपास निर्माण करवाने हेतु भी मुद्दा उठाया

झुन्झुनू, सांसद नरेन्द्र कुमार ने संसद में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र से गुजरने वाले एन.एच.11 जैसलमेर -बीकानेर -फतेहपुर – झुन्झुनू – सिघाना -पचेरी -नारनोल – रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग है तथा हरियाणा सीमा में पचेरी – नारनोल- रेवाड़ी खण्ड सड़क को फोर लेन बना दिया गया है। परन्तु झुंझुनूं से पचेरी सड़क पर अभी कोई कार्य नहीं हुई है चूकिं चिड़ावा – पचेरी खण्ड पर जो टोल संग्रहण चल रहा था वो अब दिनांक 16-07-2022 से बंद कर दिया गया है इसलिए दिल्ली से सीधा बीकानेर जैसलमेर को मिलाने वाले सड़क मार्ग को पचेरी राज्य सीमा से झुंझुनूं खण्ड में लम्बें वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए पचेरी राज्य सीमा से झुंझुनूं खण्ड को फार लाईन बनाया जावें जिससे इस एन.एच. 11 पर चलने वाले वाहनों का अच्छा सड़क मार्ग उपलब्ध हो। इससे जिले की व्यापारीक गतिविधियों में भी तेजी से सुगमता आयेंगी तथा एन.एच. 11 (चिड़ावा-सिंघाना) शहर के अन्दर से गुजर रहा है जिसमें दिल्ली से जैसलमेर लंबी दूरी के वाहनों को गुजरने में समस्या होती है ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है जिसके कारण वाहन घंटो तक जाम में फसे रहते है इस समस्या को दूर करने के लिए चिड़ावा एवं सिंघाना में बाईपास का निर्माण करवाया जावें तो समस्या का समाधान हो सकता हैं।

Related Articles

Back to top button