अपराधताजा खबरसीकर

सांकेतिक धरने पर बैठी माँ, दी आत्मदाह की चेतावनी

सामाजिक कार्यकर्ता को दोबारा धमकी मिलने के बाद

खंडेला, [आशीष टेलर ] खंडेला के सामाजिक कार्यकर्ता बलबीर भारतीय को दोबारा जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है। इस बार भी पत्र में सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है और लिखा है कि तू पुलिस के साथ कब तक रहेगा गौरतलब है कि गत 9 जुलाई को धमकी मिलने के बाद से खंडेला पुलिस ने बलवीर को सुरक्षा मुहैया करवा रखी थी। और दो गनमैन बलवीर की सुरक्षा में तैनात कर रखे थे। गौरतलब है कि बलबीर ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड का विरोध करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की थी और साथ ही नूपुर शर्मा का भी समर्थन किया था। आरोपियों द्वारा दोबारा इस घटना को अंजाम देने के बाद बालवीर की मां और भांजी एडवोकेट सुनीता चौधरी ने चेतावनी दी है कि यदि बलवीर के साथ कुछ भी अनहोनी हुई तो वे दोनों खंडेला थाने के सामने आत्मदाह कर लेंगी। जानकारी के अनुसार बलबीर ने अपनी गाड़ी सर्विस के लिए खंडेला स्थित एक सर्विस सेंटर पर भेजी थी जहां सर्विस कर रहे कामगार के कारपेट के नीचे एक पत्र मिला जिसे उसने बलवीर को दे दिया बलवीर ने उसे खोलकर देखा तो उसमें सर कलम करने की खुली चेतावनी थी। सूचना मिलने पर खंडेला पुलिस ने बलवीर की सुरक्षा में और भी इजाफा कर दिया है और साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। वहीं आरोपियों द्वारा बार-बार धमकी देने और अभी तक भी खंडेला पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने के विरोध में एडवोकेट सुनीता चौधरी और बालवीर की मां ने शुक्रवार को पुलिस थाना खंडेला के सामने सांकेतिक धरना दिया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। हालांकि खंडेला पुलिस ने बलवीर को सुरक्षा तो मुहैया करवा रखी है लेकिन कस्बे में बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं से आम आदमी में काफी भय का माहौल बना हुआ है जिसको लेकर जल्द ही पुलिस को कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा। वही दोबारा धमकी मिलने के बाद भी बलबीर भारतीय ने कहा है कि मैं इन धमकियों से बिल्कुल नहीं डरने वाला और आने वाले दिनों में मैं कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी दिलवाने की मांग को लेकर अनशन करूंगा हालांकि प्रशासन द्वारा मुझे अनशन की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button