जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी के नेतृत्व में
झुंझुनू, आज एनएसयूआई कार्यालय में चुनावी तारिख की घोषणा पर मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा छात्र संघ चुनावों की घोषणा करने पर जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओ के नेतृत्व में मिलकर मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की तथा जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की प्रथम सीढ़ी है।। छात्र संघ चुनाव होने से छात्रों को देश की संविधान की राजनीतिक व लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने का अवसर मिलेगा। इस दौरान यूथ कांग्रेस महासचिव सुशील मालसरिया,सुमित बेनीवाल,आकाश डांगी,अंकित झाझडिया,नगर अध्यक्ष सालिम खानजादा,वसीम बुडाना, लक्की सिहाग,जिला परवक्ता अनिल,अंकित,सचिन,अनुराग,इमरान, और एनएसयूआई के साथी मौजूद रहे।