चुरूताजा खबर

सांसद राहुल कस्वां ने किया बाईपास व पिलानी फाटक स्थित ओवरब्रिज निर्माण कार्यों का निरीक्षण

पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां व NHAI के अधिकारी रहे उपस्थित

सादुुलपुर, सांसद राहुल कस्वां व पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां ने सादुलपुर शहर स्थित पिलानी फाटक पर बने रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। अधिकारीयों ने बताया कि रेलवे से ब्लॉक नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है। इस दौरान मौके पर ही सांसद राहुल कस्वां ने डीआरएम बीकानेर से फोन पर बात कर ब्लॉक दिलवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह ओवरब्रिज शहर की लाईफ लाईन है और ओवरब्रिज निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा किया जाना अति आवश्यक है अत: दोनों विभाग समन्वय स्थापित कर इस कार्य को पूरा करें।

साथ ही सांसद कस्वां व पूर्व विधायक कृष्णा पूनियां ने राष्ट्रीय राजमार्ग-52 से राष्ट्रीय राजमार्ग-709E तक नवनिर्मित बाईपास का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद राहुल कस्वां ने अत्यधिक बारिश के चलते इस बाईपास के निर्माण कार्य के दौरान साईड में पड़े कटाव को ठीक करने सहित अन्य लम्बित कार्यों को अतिशीघ्र पूरा के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता में सांसद कस्वां ने बताया कि लगभग 36 करोड़ रू. की लागत से यह ओवरब्रिज बन रहा है जो शहर के विकास को नई दिशा देगा। वर्तमान में रेलवे से ब्लॉक नहीं मिलने से निर्माण कार्य अधर में है, अत: हमने आज डीआरएम महोदय से बात की है और विभागीय समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र ब्लॉक देने के लिए कहा है। साथ ही बाईपास निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अत्यधिक बारिश के चलते साईड में कटाव की समस्या आई है अत: मौके पर अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि जल्द इसको दुरुस्त किया जाए।

पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनियां ने कहा कि ये दोनों प्रौजेक्ट शहर के लिये बहुपयोगी हैं। इनका जल्द निर्माण कार्य पूरा होने से आमजन को बहुत लाभ मिलेगा इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पूनियां, समाजसेवी अब्बास कुरैशी, राजेश बैरासरिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button