चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुराचार के बाद हत्या की घटना ने मानवता को किया कलंकित – डॉ कमलचंद सैनी

आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में

झुंझुनू, आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में 8 अगस्त को महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुराचार एवं उसके बाद उसकी नृशंस हत्या ने मानवता को शर्मसार किया है । इस घटना से संपूर्ण चिकित्सा जगत स्तब्ध है । यूनाइटेड प्राइवेट क्लीनिक एंड हॉस्पिटल एसोसिएशनऑफ राजस्थान (उपचार)इस घटना की घोर निंदा करता है । उपचार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कमलचंद सैनी के नेतृत्व में आज झुंझुनू में पीड़िता के परिवार को न्याय एवं दोषियों को कठोरता कार्रवाई की मांग करते हुए चिकित्सक समुदाय ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया । उपचार ने मांग की है कि इस घटना की जांच सीबीआई को सौंप जाए दोषियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हो और इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से की जाए तथा प्रदेश में रेजीडेंट डॉक्टर के कार्य के घंटे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार निर्धारित किए जाएं ।
इस दौरान डॉ अशोक चौधरी ,डॉ लालचंद ढाका ,डॉअरुण सुरा ‘डॉक्टर संजय फांडी,डॉ उमराव कुल्हारी , डॉ अंकुर मील ,डॉ मुकेश बेनीवाल ,डॉ सुरेश रूलानिया ,डॉ संतोष ढाका ,डॉ जेपी बुगालिया,डॉजगदीश प्रसाद बुगालिया ,डॉ जेपी चौधरी, डॉ राजीव कटारा ,डॉकुंदन सेन , डॉ प्रियंका चौधरी , डॉ सहीराम , डॉ हरलाल नेहरा , डॉ विधान रावल , डॉ जावेद, रशीद खान सहित चिकित्सक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button