सांसद राहुल कस्वां ने की उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबधंक से मुलाकात
रेल सुविधाओं में विस्तार पर हुई चर्चा
जयपुर, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबधंक से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार पर व्यापक रूप से चर्चा की। सांसद ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण की महत्ती आवश्यकता है, क्योंकि आरयूबी के अभाव में किसानों को कृषि कार्य हेतु रेलवे लाईनों के पार अनाधिकृत रूप से जाना पड़ता है जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना रहती है। वर्षों से इस समस्या के समाधान हेतु मेरे द्वारा एवं पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां जी भी प्रयासरत रहे हैं, जिसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी ने राज्य बजट में से लगभग 90 करोड़ से अधिक की राशि जारी करते हुए लगभग 50 रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण चूरू लोकसभा क्षेत्र में करवाया था।
रेलवे के नियमानुसार नई रेलवे लाइन निर्माण के समय 10 वर्षों के दौरान ग्रामीणों व प्रशासन के द्वारा मांग किये जाने पर रेलवे के द्वारा राशी व्यय कर मानव सहित रेलवे समपार के निर्माण किये जाने का ही प्रावधान है। बीकानेर-दिल्ली लाइन को बने हुए लगभग 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, जिसके कारण इस मार्ग पर रेलवे द्वारा राशि जारी कर RUB निर्माण करवाया जाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विजनरी लिडरशिप का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके नेतृत्व में रेलवे द्वारा पहली बार आमजन की इस भारी पीड़ा को समझते हुए केन्द्र सरकार के बजट से विभिन्न रेल मार्गों पर 300 करोड़ रू की राशि से RUB बनाये जाने की स्वीकृति जारी की गई है। चूरू लोकसभा क्षेत्र में भी प्रथम व द्वितीय चरण में 26 RUB की स्वीकृति रेलवे द्वारा जारी की गई है। इसके साथ-साथ हमारे द्वारा 23 अन्य स्थानों को चिन्हित कर वहां पर भी RUB बनाये जाने हेतु मांग पात्र सौंपा गया है।
इसके साथ ही सांसद राहुल कस्वां विभिन्न नई ट्रेनों के संचालन पर चर्चा की, जिसमें श्रीगंगानगर से आगरा वाया सादुलपुर, हिसार; हनुमानगढ़ से जोधपुर वाया सादुलपुर-चूरू; हनुमानगढ़ से उदयपुर वाय सादुलपुर, चूरू शामिल हैं। कुछ ट्रेनों के विस्तार पर भी चर्चा हुई, जिसमें चैन्नई-अहमदाबाद हमसफर एक्सप्रेस का वाया सुजानगढ़, चूरू होते हुए श्रीगंगानगर/हिसार तक; हैदराबाद-जयपुर का सीकर, चूरू के रास्ते फिरोजपुर तक; पूना-जयपुर का सीकर, चूरू, सादुलपुर के रास्ते हिसार तक; पूना-बीकानेर का रतनगढ़, सादुलपुर के रास्ते हिसार तक शामिल हैं। इसके अलावा सांसद ने विभिन्न ट्रेनों (जयपुर-श्रीगंगानगर, जयपुर-भटिण्डा, सादुलपुर-हनुमानगढ़) के समय में बदलाव करने, LHB कोच व एसी कोच लगाने तथा जयपुर-लोहारू एक्सप्रेस व जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का ठहराव रामगढ़, दीपलाना व कलाना स्टेशनों पर करने को लेकर भी वार्ता की।