चुरूताजा खबरराजनीति

सांसद राहुल कस्वां ने उठाया लोकसभा में गौकशी का मुद्दा

CBI जांच की मांग की

चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में संसदीय क्षेत्र के गांव चिड़िया गांधी, भादरा में हुई गौकशी का मुद्दा उठाया और CBI जांच की मांग की।सांसद ने सदन को बताया कि राजस्थान में आये दिन दिल दहला देने वाली आपराधिक घटनायें हो रही हैं। उदयपुर में कन्हैयालाल जी के साथ हुई दरिदंगी से परिपूर्ण घटना से लेकर अवैध खनन पर रोक को लेकर स्वामी विजयदास जी द्वारा आत्मदाह करना और नोहर में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमले जैसी घटनायें राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा ऐसे क्रियाकलाप हो रहे हैं, जिससे बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को लगातार ठेस पहुंच रही है। चिड़िया गांधी गांव में एक महिला ने सुबह के समय कुछ लोगों को गौकशी करते हुए प्रत्यक्ष रूप से देखा, जिसके बाद गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त हुआ। धरना-प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा FSL जांच हेतु भेजे गये सैम्पल फेल हुए लेकिन प्राइवेट लोगों द्वारा भेजे गये सैम्पल में गौकशी की पुष्टि हुई, जिसके बाद लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन जारी रखा। पुलिस द्वारा 4-5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। पुलिस प्रशासन ने आरोपियों पर कार्यवाही की बजाय धरना दे रहे लोगों के साथ पकड़-पकड़ कर मारपीट की, घरों में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र बर्ताव व घिसकर मारपीट करने का कृत्य किया, झूठे मुकदमें लगाये गये। मारपीट के कारण के बहुत लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस प्रशासन आज तक मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई है, जबकि आम लोगों के साथ ऐसा बुरा बर्ताव कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे किया जा रहा है। झूठे मुकदमें लगाकर युवाओं की जिन्दगी से खिलवाड़ प्रदेश सरकार की पुलिस कर रही है। अत: सांसद ने सदन के माध्यम से केन्द्र सरकार से इस घटना कि CBI से जांच करवाने की मांग की और ऐसे घिनौने कृत्य कर भावनाओं को भड़काने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाये।

Related Articles

Back to top button