चिकित्साचुरूताजा खबर

भारत सरकार की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने किया यूपीएचसी का निरीक्षण

निरीक्षण में 70 प्रतिशत अंक पर मिलेंगे तीन वर्ष तक हर साल 3 लाख रुपये

चूरू, भारत सरकार की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित अग्रसेन नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की टीम दो दिवसीय निरीक्षण के लिये अग्रसेन नगर यूपीएचसी पर आई है।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहसान गौरी ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम में टीम में डॉ. बालाजी केरबा एवं डॉ. शिल्पा मनचंदा शामिल रहे।

यूपीएचसी प्रभारी डॉ. मनीष बाजिया ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने लैबर रूम, ओपीडी, लैब, इमरजेंसी सहित 10 बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। टीम के निरीक्षण में 70 प्रतिशत से अधिक आने पर यूपीएचसी को तीन वर्ष तक प्रतिवर्ष 3 लाख रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले यूपीएचसी को कायाकल्प कार्यक्रम में राज्य स्तर पर पुरस्कार मिल चुका है। इस दौरान टीम ने वार्ड संख्या 16 आंगनबाड़ी प्रथम में चल रहे आउटरीच सर्विसेज एवं डोर टू डोर घर का सर्वे कर निरीक्षण कर यह जांचा कि भारत सरकार की संचालित चिकित्सा योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जा रहा है या नहीं । आउटरिच शिविर के दौरान झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले घूमन्तू श्रेणी के व्यक्तियों को चिकित्सीय लाभ देने का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान डीपीएम संग्राम सिंह, हैल्थ मैनेजर अनुज शर्मा, डिस्टि्रक क्वालिटी सेल के सदस्य डॉ. भारतेन्द्र सिंह, आशीष ढ़ाका, कैलाश बालाण, मो. शकील एवं यूपीएचसी के लेखाकार अशोक कुमार लुगरिया, डीईयो सुशील कुमार, नर्सिंग ऑफिसर भारती, पब्लिक हैल्थ मैनेजर सुनिता शर्मा सहित यूपीएचसी समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button