मृतक साथी हेडकांस्टेबल के परिजनों को दी सात लाख की आर्थिक सहायता
झुंझुनूं पुलिस विभाग की अनूठी पहल
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] उपखंड के पापड़ा कला गांव में सोमवार को झुंझुनू एसपी व एडिशनल एसपी पापड़ा पहुंचकर साथी मृतक हेड कांस्टेबल शीशराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मिठारवाल के परिजनों को सांत्वना दी। एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने मिठारवाल के परिजनों को झुंझुनू जिला पुलिस विभाग द्वारा अपने मृतक साथी की आर्थिक मदद के लिए जुटाई गई नगद राशि ₹744650 व ₹11000 व पगड़ी मृतक के परिजनों को दी। मृतक के बच्चे बालिक होने पर एक को सरकारी नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। झुंझुनू एसपी शर्मा ने बताया की पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक अनूठी व पहली पहल है जिसमें पुलिस विभाग के छोटे से कर्मचारी से लेकर उच्च अधिकारियों ने अपनी स्वेच्छा से आर्थिक मदद की है जो एक सराहनीय पहल है हम आगे से ऐसा ही एक कोष बनाएंगे जिसमें हर कर्मचारी अपनी हैसियत अनुसार आर्थिक मदद के लिए कोष में रुपए जमा करवाएगा। उन रुपयों का आगामी किसी भी साथी कर्मचारी के साथ कोई भी दुर्घटना होने पर उसकी आर्थिक सहायता की जावेगी। मृतक शीशराम जाट खेतड़ी थाना में ड्यूटी पर तैनात था उसी दौरान 14 मई 20 को उनकी ब्रेन हेमरेज हो गया था जिसके पश्चात 21मई 20 को जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। एसपी को पापड़ा सरपंच मुक्ति लाल सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मृतक शीशराम जाट को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की सरपंच ने बताया कि मृतक कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी देते हुए मौत हुई थी इसलिए इन्हें शहीद का दर्जा दे दिया जाए। इस मौके पर एडिशनल एसपी वीरेंद्र कुमार मीणा, खेतड़ी सीओ विजय कुमार खेतड़ी, थाना अधिकारी शीशराम मीणा, उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा, पचलंगी चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल पंकज, अशोक, भोमाराम, रविशंकर, महेश, महिला कांस्टेबल कौशल्या, सुवा, पंचायत समिति सदस्य मनिता सोनी, गोपाल सोनी, शेर सिंह बड़सरा मृतक के भाई लक्ष्मण चंद, महिपाल पुत्र, अमन पुत्री, अनु पत्नी, मनीष देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।