ताजा खबरसीकर

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने शहीद रतन लाल के शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया

तिहावली में शहीद रतन लाल को दी श्रृद्धांजलि

सीकर, शिक्षाए पर्यटन एवं देवस्थान राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज रविवार को तिहावली में शहीद रतन लाल के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया। इस मौके पर उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। शहीद रतन लाल की वृद्ध मां संतरा देवी के हाथ जोड़ कर ढांढस बंधाया तथा राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग एवं सम्बल प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी संवेदना व्यक्त की है ओर कहा है कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ सदैव साथ खडी है। उन्होंने कहा कि जो शहीद की माता के भरण.पोषण के लिए सरकार की ओर से जो भी सहयोग होगा वो दिया जायेगा। शिक्षा मंत्री डोटासरा ने रतन लाल के बलीदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्राणों का न्यौछावर करके हमारे देश की एकताए अखण्डताए धर्म निरपेक्षता को बनाये रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये है। ग्रामवासियों ने शिक्षा मंत्री डोटासरा को मांग पत्र देकर गांव के राजकीय विद्यालय का नाम शहीद के नाम से नामकरण करने तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिहावली में कृषि संकाय खोलने की मांग की जिसपर उन्होंने शीघ्र ही उनकी मांग को पुरा करने को कहा। इस दौरान फतेहपुर विधायक हाकम अली, पीएसजाट, फतेहपुर उपखण्ड अधिकारी शीलावती मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button