ताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री ने 32 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 32 करोड़ रूपए से अधिक लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। उन्होंने भारीजा से डांसरोली तक 7.5 करोड़ रूपए की लागत वाली सड़क के चौड़ाईकरण तथा 15.75 करोड़ रूपए की लागत से सात अन्य सड़कों के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास और 1.75 करोड़ रूपए से निर्मित दांतारामगढ़ के तहसील भवन तथा 7.47 करोड़ रूपए की लागत से तैयार ग्रामीण गौरवपथ मार्गों का लोकार्पण किया।
-मेधावी छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप भेंट किए
श्रीमती राजे ने दो बालिकाओं को पद्माक्षी योजना के तहत तथा 7 बालिकाओं को बिखरी जनजाति योजना के तहत स्कूटी वितरित की। उन्होंने 4 छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप भी बांटे।
-खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी जिलों में लगेंगे शिविर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी है कि उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एवं अन्य संसाधनों का वितरण समय पर हो। इसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर विशेष शिविर लगाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल श्री जेसी महान्ति को निर्देश दिए हैं।
-खण्डेला एसडीओ दो दिन रींगस में कैंप कोर्ट लगाएंगे
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि उपखण्ड अधिकारी खण्डेला सप्ताह में  दो दिन रींगस में कैम्प कर राजस्व मामलों की सुनवाई करेंगे।
-दादिया रामपुर से बधाल तक बनेगी सड़क
मुख्यमंत्री ने दादिया रामपुर से बधाल तक सड़क निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
-पेयजल परियोजना शीघ्र पूरी करें
मुख्यमंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि रींगस में 5 करोड़ रूपए की पेयजल परियोजना को शीघ्र पूरा करें। इस परियोजना के तहत दो ट्यूबवैल, दो ऑवर हैड पानी की टंकी और 25 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि पेयजल पाइपलाइनों में हो रहे लीकेज को जल्द से जल्द दूर किया जाए ताकि पानी की बर्बादी न हो।
अस्पताल से अतिक्रमण हटाएं
श्रीमती राजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांवट में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पटवारी का बास गांव में चारागाह भूमि पर बने मकानों के एवज में सिवायचक भूमि से चारागाह भूमि का डायवर्जन करने के प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button