ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

खाटूश्यामजी बनेगी नगरपालिका, टेम्पल टाउन के रूप में विकसित होगा श्री खाटू धाम

 

बाबा श्याम के दरबार में मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ग्राम पंचायत खाटूश्यामजी को नगरपालिका बनाने की घोषणा की है। जनसंवाद कार्यक्रम में खाटूश्यामजी के स्थानीय निवासियों ने ये मांग की थी। इससे खाटूश्यामजी क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और इस क्षेत्र का सुनियोजित विकास होगा।  मुख्यमंत्री ने श्री खाटूश्यामजी मंदिर क्षेत्र को एक ‘टेम्पल टाउन‘ के रूप में विकसित करने के भी निर्देश दिए। इसके लिए 66 करोड़ रूपए के विकास कार्य किए जाएंगे। इससे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी कस्बे में बेहतर यात्री सुविधाएं मिलेंगी। श्रीमती राजे ने खाटू धाम के विकास के लिए खाटू मंदिर विकास समिति एवं अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में देवस्थान राज्यमंत्री श्री राजकुमार रिणवा भी थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कस्बे की आंतरिक और बाहरी सड़कों के विकास पर 41 करोड़ रूपए तथा यात्रियों के ठहरने और जन सुविधाओं के लिए 25 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने श्री खाटूश्यामजी धाम में श्याम बाबा के दर्शन किए एवं पूजा की। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री खाटूश्यामजी के भक्तों के बीच पहुंच गईं, उनसे बातचीत की और फोटो खिंचवाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button