झुंझुनूशिक्षा

बगड़ मे शानदार सांस्कृतिक संध्या के साथ गोगराज बगडिय़ा स्कूल में वार्षिकोत्सव संपन्न

बगड़ स्थित जीवेम समूह की प्रतिष्ठित इकाई श्री गोगराज बगडिय़ा पब्लिक स्कूल में कल वार्षिकोत्सव तथा पारितोषिक वितरण समारोह का शानदार आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य अशोक मान ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर श्री अर्जुनदास जी महाराज, नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमती सुशीला बुंदेला, श्री हनुमानबक्स गोगराज बगडिय़ा एज्युकेशनल सोसायटी, बगड़ के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी श्री राजकुमार जी बगडिय़ा, ट्रस्टी श्री आनन्दी लाल जी लालपुरिया, श्री सौरभ जी बगडिय़ा, श्री विक्रम सिंह शेखावत एवं जीवेम समूह के चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी के द्वारा श्री गणेश एवं मां सरस्वती के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्जवल्लन से किया गया। डॉ दिलीप मोदी ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा ऊर्जा से भरपूर नृत्य द्वारा श्री गणेश की वंदना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समसामयिक विषयेां जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि पर थीम आधारित नृत्यों ने उपस्थित अपार जन-समूह का दिल जीत लिया तथा साथ ही विद्यालय के जॉली ऐन्जल्स के 150 से अधिक नन्हें- मून्ने विद्यार्थियों द्वारा कट्टी-बट्टी, सेल्फी ले ले रे इत्यादि गानों पर शानदार नृत्यों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबुर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगभग 100 विद्यार्थियों द्वारा विख्यात बॉलीवुड मूवी बाहुबली का नाट्य रूपातंरण भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा नर्सरी से 10वीं तक के लगभग 100 विद्यार्थियों का भी पारितोषिक प्रदान कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही संस्था के प्रधानाचार्य अशोक कुमार को उनके छ: वर्ष के सफलतम कार्यों के लिए शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें विज्ञान के सजीव मॉडल, संपूर्ण ब्रह्माण्ड को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनी लगाई गई जिसे आगतुंक अभिभावकों एवं मेहमानों ने खुब सराहा। हजारों अभिभावकों एवं दर्शकों की उपस्थिति में एल ई डी स्क्रीन पर बगडिय़ा स्कूल के इतिहास को भी एक शॉर्ट मूवी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिससे वहां उपस्थित बगड़ के गणमान्य नागरिक अभिभूत हो गए।
इस अवसर पर बोलते हुए नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमती सुशीला बुंदेला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं तथा व्यक्तित्व विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक हैं। उन्होंनें इस ऐतिहासिक शानदार शाम के लिए विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया। श्री अर्जुनदास जी महाराज ने संस्था द्वारा किए जा रहे उत्कृ ष्ट कार्यों के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल्ल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। डॉ मोदी ने अपने उद्बोधन में चलिटी एज्युकेशन विद ऑल राउण्ड डेवलपमेंट की जीवेम समूह की प्रतिबद्धता को दोहराया तथा बगड़ की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के चहुंमूखी विकास के लिए उनकी टीम हर प्रकार से तैयार है तथा भविष्य में इस संस्था को सफलता की ओर नई ऊं चाईयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर जीवेम समूह से छात्रावास निदेशक श्री कुरड़़ारामधींवा, विज्डम सिटी प्राचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा, नवलगढ़ स्कूल प्रधानाचार्य श्री जोगेन्द्र सिंह झाझडिय़ा तथा सीईओ, ज्ञानकुटीर श्री श्याम सुंदर शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं गणमान् जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button