सीकर

मुख्यमंत्री ने किया श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के  विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जिले के दौरे केे अंतिम दिन सोमवार को श्रीमाधोपुर  विधानसभा के लोगों से सरस्वती मैरिज गार्डन में जनसंवाद के बाद आयोजित विकास के पथ पर श्रीमाधोपुर  विषयक  प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रंशषा की। विकास प्रदर्शनी में श्रीमती राजे ने विभागीय छाया चित्रों से प्रदर्शित मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन में वन विभाग द्वारा बनाये  जा रहे एक जैसे स्ट्रेक्चरों को देख कर उनमें आवश्यक बदलाव लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ने स्ट्रेक्चरों की गहराई बढ़ाने के प्रयास किए जाने की आवश्यकता जताई ताकि उनमें अधिक जल संग्रहित किया जा सके। उन्होंने एम.पी.टी. निर्माण गौशाला के पास नाला न.2 मानगढ़ के कार्यों की सराहना की। विधायक कोष से सड़क 0 से 2/500 डामरीकरण का कार्य वर्ष 2017-18, पालनहार योजना लाभान्वितों, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओें योजना में वृक्षारोपण, वाल पेंटिंग, जन्मोत्सव कार्यक्रम, बालिकाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, डब्ल्यू एचएस काली डूंगरी के पास, नागाजी के आश्रम के पास सीपुरनाला, जगदीश जाट के गेट के पास मानगढ़, नारी का  नाला हथोरा, आदर्श पीएचसी जोरावरनगर, सोर ऊर्जा आधारित नलकूप, बोहरा वाली ढ़ाणी मूण्डरू, प्लाईवूड संयत्र, उत्पाद, 9.96 लाख रूपये की लागत से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, वर्मी कम्पोस्ट इकाई अनुदान, सिक्योरिटी व्यावसायिक शिक्षा, सोर ऊर्जा आधारित नलकूप सहित अन्य विभागीय योजनाओं, प्रगतिरत कार्यों के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी प्रप्त की। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस मौके पर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह, खर्रा प्रभारी मंत्री एवं देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा, मुकेश दाधिच, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह, महानिरीक्षक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक विनित कुमार राठौड़, जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर  आमजन के लिए उपयोगी बताया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button