सादुलपुर में किसानों ने जलाया राज्य सरकार का पुतला
किसान सभा संघर्ष समिति की ओर से किसानों के बीमा क्लेम सहित अन्य मांगो को लेकर कार्यवाही नहीं होने के विरोध में किसानों ने बीमा कम्पनी एवं राज्य सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया। दर्जनों किसान कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर नारेबाजी करते हुए जुलूश के रूप में मिनिसचिवालय के सामने पहुंचे जहां पर राज्य सरकार व बीमा कम्पनी का पुतला दहन कर विरोध जताया। वहीं किसानों के प्रतिनिधी मण्डल ने उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भडिय़ा को ज्ञापन देकर बताया कि रबी फसल 2016-17 एवं 2017-18 का बीमा क्लेम का भुगतान सहित अन्य मांगों को शिघ्र पूरा किया जावें वरना आंदोलन को तेज कर बाध्य होना पड़ेगा।
धरना 22 वें दिन भी जारी अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी का किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना 22 वे दिन भी जारी रहा। अध्यक्ष माईचन्द बागोरिया, उपाध्यक्ष भगतसिंह कामरेड एवं म्ंात्री बनवारीलाल बेनिवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि आज 22 दिनों से किसानों के बीमा क्लेम सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा का धरना मिनिसचिवालय के सामने चल रहा है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदी वर्तमान भाजपा सरकार ने किसानों की मांगों पर शिघ्र ही कार्यवाहीं नही कि तो किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेेंगे।