जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारान से कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद में प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण शीघ्र करें साथ ही परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए परिवादी से संतुष्टी के लिए बातचीत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डुयेबल प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निस्तारण करें। जिला कलेक्टर शनिवार को सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारान, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों से विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसंवाद में श्रीमाधोपुर विधानसभा सबसे ज्यादा परिवेदनाएं प्राप्त हुई थी, उनकी शीघ्र निस्तारण के लिए उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकांश प्रकरण खेल मैदानों के अतिक्रमण हटाने एवं जिन स्थानों पर खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है वहां की तथ्यात्मक सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने न्याय आपके द्वार अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि शिविरों के आयोजन होंने बावजूद भी आवश्यकतानुसार प्रगति नहीं हो पा रही, उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों का पाबंद किया कि शिविरों में रिकार्ड शुद्धीकरण, धारा 53 की सहमति व पीडी जारी करना, खाता विभाजन, धारा 88, पत्थरगडी, म्यूटेशन, गैर खातेदारी से खातेदारी करना, रास्तों के विवादों का निस्तारण एवं अतिक्रमणों को हटाने आदि में त्वरितगति से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें इनमें लोगों के अधिकांश प्रकरणों का निस्तारण होगें। उन्होंने कहा कि जिन पेरामीट्रस पर आपको जिम्मेदारियां दी गई इन बिन्दुओं पर खरा उतरने का कार्य करें। उन्होंने चुनावी प्रक्रियाओं की ईआरओ, एआरओ से कहा कि जिले में चुनाव स्पेशल ऑडिट टीम द्वारा रिकार्ड संधारण एवं संबंधित बीएलओ डोर टू डोर सर्वे नहीं करने, एक ही स्थान पर बैठकर मतदाता सूची में नाम जोड़ना, नाम हटाने एवं अन्य प्रकार के संशोधन कार्य भलिभांति तरीके से नहीं कर रहे है जिससे पात्र व्यक्ति वंचित रह जाते है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नामों की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए यह सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने कहा कि राजस्व शिविरों में संबंधित बीएलओ मतदाता सूची को पढ़ कर सुनाये ताकि नाम जोड़ने व हटाने का अधिकांश कार्य मौके पर हल हो जाऎंगे। उन्होंने कहा कि जिन मतदाओं की आयु 100 वर्ष की हो गई है वे जीवित है तो परिवार वालों से वास्तविक जन्म तारीख की जानकारी जुटाएं एवं मृत्यु हो गई है तो नाम हटाएं। उन्होंने सभी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों से चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एमजेएसए के कार्यो की संबंधित अधिकारियों से 31 मई व 15 जून तक होने वाले कार्यों की सूची भिजवाने के निर्देश दिये ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सके।